सेवा करो... खनन माफिया को मुठभेड़ से बचा दूंगा

ये केस खनन का है, 25 हजार का इनाम हो चुका है, तुम्हारे रिश्तेदार में किसी भी दिन पैर में गोली पड़ सकती है.... 50 हजार की सेवा करो, उसे थाने ले आओ, न गोली पड़ेगी, न पिटाई होगी, बाद में जमानत भी हो जाएगी...रविवार को वायरल हुए एक ऑडियो में ये बातें हैं, ऑडियो अछनेरा थाना के प्रभारी निरीक्षक संजीव तोमर का बताया गया है। एसएसपी बबलू कुमार ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं।


यह मामला 28 नवंबर 2019 का है। चार लोगों ने पुलिस टीम पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया था। जानलेवा हमला की धारा में केस दर्ज हुआ था। दो पकड़ लिए गए थे। दो फरार चल रहे हैं। ये लोकेश इंदौलिया और सत्तो हैं।  इन पर इनाम घोषित हो चुका है।

वायरल ऑडियो में इंस्पेक्टर और इनामी अपराधियों के बीच बातचीत है। इंस्पेक्टर कह रहे हैं कि सेवा का इंतजाम करो, दोनों को परसों ले आना, उनकी पिटाई नहीं की जाएगी।