बसपा के पूर्व विधायक के नाम से बनाया फर्जी फेसबुक खाता

फिरोजाबाद जनपद में टूंडला से बहुजन समाजपार्टी (बसपा) के पूर्व विधायक राकेश बाबू के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर बीस हजार रुपये की डिमांड की गई। 


फर्जी आईडी बनाकर चंदा (पैसे मांगने) की जानकारी होने पर उन्होंने साइबर सेल में यह शिकायत दर्ज कराई है। मामला सात फरवरी का है। थाना उत्तर क्षेत्र कोटला रोड नगला करन सिंह गली नं. दो निवासी बसपा के पूर्व विधायक राकेश बाबू के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी फेसबुक आईडी किसी ने बना ली। इसी आईडी के माध्यम से बीस हजार रुपये की मांग की गई।

विधायक के दिल्ली में होने की बात बताते हुए कहा गया कि गूगल पे के माध्यम से पैसा ट्रांसफर करा दो। इसकी जानकारी राकेश बाबू को मिली तो वह दंग रह गए। उनके पुत्र व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा कि विधायक के नाम से कोई चंदा मांगे तो न दिया जाए।

इसके साथ ही इस मामले में पुलिस की मदद से साइबर सेल में मामला दर्ज कराया है। राकेश बाबू का कहना है कि एसएसपी सचिंद्र पटेल से भेंटकर इसमें मामला दर्ज कराया है। ताकि इसकी जांचकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

पूर्व विधायक टूंडला राकेश बाबू के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर पैसे की मांग संबंधी शिकायती पत्र दिया है तो उसे संबंधित थाने के साथ साइबर सेल को भेजा है। उसकी जांच कराके कार्रवाई की जाएगी।  हीरालाल कनौजिया सीओ यातायात फिरोजाबाद।